पहसारा बम ब्लास्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट;- चंद्रकिशोर पासवान

बेगूसराय, नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसारा पंचायत से बम कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।शुभम कुमार पिता मनोज सिंह पहसारा वार्ड नंबर 9 निवासी को संध्या गस्ती के दौरान पहसारा स्थित शर्मा चौक से गुप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार किया गया।विदित हो कि पहसारा गांव में बच्चों को खेलने के दौरान मिले बम ब्लास्ट में बच्चे जख्मी हो गए थे, जिसे इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लीनिक पैनेशिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय,पुलिस उपाधीक्षक बखरी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी और घायलों को तत्काल इलाज हेतु बेगूसराय भेजा था।इसी बम कांड में पुलिस शक के आधार पर पहसारा से अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।विदित हो कि इससे पूर्व भी गिरफ्तार अभियुक्त बम कांड में लगभग 2 वर्ष जेल की हवा खा चुका है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया की पहसारा बम काण्ड में अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय जेल भेज दिया गया।इस गिरफ्तारी में स्वयं परशुराम सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share
Now