राज्यसभा चुनाव के जरिए 2024 की तैयारी, बीजेपी ने यूं साधा जातीय समीकरण….

राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से बीजेपी के आठ उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. पार्टी ने काफी मंथन कर इन चेहरों को चुना है. 2024 के लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से बीजेपी के 8 प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. इसमें डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, बाबू राम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार, डॉ के लक्ष्मण और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर पार्टी को मौका दिया गया है. इन सभी चेहरों को चुनने के पीछे बीजेपी की एक बड़ी रणनीति मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी पार्टी ने जातीय संतुलन साधने का पूरा प्रयास किया है.

अगर प्रत्याशियों के जातीय समीकरणों पर नज़र डालें तो एक ब्राह्मण चेहरा लक्ष्मीकांत वाजपेयी के रूप में शामिल किया गया है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ ख़ास बात ये है कि वे मेरठ (पश्चिमी यूपी) के रहने वाले हैं. लेकिन सिर्फ़ ब्राह्मण चेहरा होना ही ख़ास बात नहीं है बल्कि पार्टी ने उनके पिछले काम को भी देखा है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रदेश अध्यक्ष रहते ही बीजेपी ने 2014 का विधानसभा चुनाव जीता था. इस विधानसभा चुनाव में लक्ष्मीकांत वाजपेयी को जॉइनिंग कमेटी का इंचार्ज बनाया गया. उन्होंने मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव, साढ़ू प्रमोद गुप्ता, रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह समेत सपा के कई जैन प्रतिनिधियों को भी पार्टी में शामिल कर अपनी उपयोगिता बतायी.

राज्यसभा के लिए पार्टी की सूची में एक अन्य सवर्ण नाम डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का है. वहीं वैश्य अग्रवाल को सीएम के लिए अपनी विधानसभा सीट छोड़ने का इनाम मिला है. हालांकि पिछले साल बीजेपी में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा थी, पर एक ही जाति के होने के कारण ये कहा जा रहा है कि राधा मोहन दास पार्टी की स्वाभाविक पसंद हैं. राधा मोहन दास के रूप में पार्टी ने एक पढ़ा लिखा चेहरा और कैडर का नेता राज्यसभा भेजने का फ़ैसला किया.

Share
Now