प्रेम यादव के बेटी, बेटा बोले मकान गिर गई तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे….

देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड में आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने का तहसीलदार ने अंतिम फैसला दे दिया। उन्होंने सरकारी जमींनों पर अवैध रूप से मकान बनाकर काबिज मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के पिता अभयपुर गांव के रामभवन, गोरख और परमहंस पर जुर्माना लगाकर बेदखली का आदेश जारी कर फाइल दफ्तर में दाखिल कर दी है। देवरिया के फतेहपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद तहसीलदार कोर्ट का फैसला आने के बाद मृतक प्रेम यादव के परिजन सहमे हुए हैं। प्रेम यादव के घर पर पुलिस का इतना तगड़ा पहरा है कि उन्हें किसी से मिलने तक की इजाजत नहीं दी गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके गेट पर खड़ी है, जिससे हमारे यहाँ आने-जाने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। मृतक प्रेम यादव के बेटी, बेटा बोले की पिता का साया उनके सर से उठ गया। बुलडोजर चलाने का डर हर समय सता रहा है। मकान गिर गई तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे। हमारा पूरा विश्वास है कि हमें भी इंसाफ मिलेगा। प्रेम की बेटी अर्चना ने कहा कि मेरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे। अन्य लोग जेल में हैं। गेट पर लाल निशान लगा दिया गया और नोटिस चस्पा कर दी गई है। हमारे पापा सभी के दुख-सुख में शामिल होते थे। इस नाते 17 तारीख को ब्रह्मभोज में काफी संख्या में लोग और नेता भी आएंगे। हमारी मांग है कि हमारे घर आने वाले लोगों को आसानी से आने दिया जाए। किसी को परेशान न किया जाए

Share
Now