समाहरणालय के मिनी सभागार, बांका में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु चाबी एवं स्वीकृति पत्र जिला पदाधिकारी, अंशुल कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अंजनी कुमार, उप विकास आयुक्त,श्रीनिवास, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अलावे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बांका जिले को 14,844 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसके विरुद्ध 13,741 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई। योजना के तहत अब तक प्रथम किस्त 12,645 लाभार्थियों को, द्वितीय किस्त 4,597 लाभार्थियों को एवं तृतीय किस्त – 4,597 लाभार्थियों को भुगतान किया गया और 656 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
माननीय ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार श्रवण कुमार द्वारा 24.03.2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत आवास प्लस के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में बाँका जिला के लिए प्राप्त लक्ष्य 14 हजार 844 के विरूद्ध 766 लाभार्थी को प्रथम किस्त, 168 को द्वितीय किस्त एवं 462 लाभार्थी को तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध कराने का कार्य संपन्न हुआ।
मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ,बांका।
