चर्चित IPSअभिषेक पल्लव भी अब ED के शिकंजे में ! महादेव ऐप को लेकर ……

छत्तीसगढ़ प्रदेश की सियासत में उफान लाने वाले महादेव सट्टा एप्प मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है

जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के दो भापुसे अफ़सरो को इस मामले में नोटिस दिया किया है।

इनमे रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और कवर्धा के मौजूदा एसपी अभिषेक पल्लव का नाम शामिल है।

मिली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी अभिषेक पल्लव से ईडी ने घंटो तक इस मामले में पूछताछ भी की है।

ईडी के अनुसार, महादेव बुक विभिन्न लाइव गेम्स जैसे पोकर और अन्य कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और अन्य में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

यहां तक ​​कि भारत में विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। महादेव बुक ऑनलाइन ऐप पर छत्तीसगढ़ सरकार की जांच चल रही है। 

इस ऐप में पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे गेम्स के लिए सट्टेबाजी होती है। केंद्र सरकार की तरफ से महादेव बुक ऑनलाइन समेत कुल 22 ऐप्स को बीते रविवार को बैन कर दिया गया है।

ईडी की जांच के बाद केंद्र सरकार ने इन सभी ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है।

Share
Now