- देश के लोगों को एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेते हुए दिखाई देने वाले हैं।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आवास पर मौजूद हैं।
- जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 8 जून को शपथ लेंगे।
- अब पीएम की नई कैबिनेट पर भी चर्चा हो रही है
भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद अब नई सरकार के गठन पर चर्चा चल रही है। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने विपक्ष में रहने का फैसला किया है।
एनडीए के सहयोगी दलों ने पीएम मोदी को एक बार फिर से देश की कमान संभालने के लिए चुना है। अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि पीएम मोदी की नई सरकार या MODI 3.0 में किन-किन नेताओं को जिम्मेदारी मिलेगी।
जेपी नड्डा के आवास पर चर्चा
मोदी कैबिनेट की योजना बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गुरुवार की सुबह से ही बैठक हो रही है। इस बड़ी बैठक में जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के संगठन महामंत्री BL संतोष भी मौजूद हैं।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इन नेताओं को मिला निमंत्रण
8 जून कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर भारत की कमान संभालने जा रहे हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा चुका है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे उन विदेशी नेताओं में शामिल हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे