हाथरस से बुलंदशहर तक सियासी तूफान: रामजीलाल सुमन के काफिले में मचा हड़कंप!

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ। यह घटना उस वक्त हुई जब उनका काफिला अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा से गुजर रहा था। राजपूत समुदाय के लोगों ने काफिले को काले झंडे दिखाए और काली स्याही तथा टायर फेंके। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर पथराव का भी आरोप लगाया गया।

वही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामजीलाल सुमन को वापस भेज दिया और केवल कुछ कार्यकर्ताओं को आगे जाने की अनुमति दी। काफिला हाथरस से बुलंदशहर जा रहा था, लेकिन करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण हंगामा हो गया।

बता दे की खेरेश्वर चौराहे पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में भगदड़ मच गई और तेज रफ्तार में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एडवोकेट ब्रजमोहन राही, एडवोकेट लल्लनबाबू, वीरपाल सिंह, सत्यपाल, सुरेश और विजयपाल घायल हो गए। ये सभी हाथरस के थाना चंदपा के गांव कुंवरपुर के निवासी हैं।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now