अल्पसंख्यकों की अनदेखी पर सियासी झटका, अब्बास रज़ा ने सुभासपा से दिया इस्तीफा…

बरेली:
वक्फ बिल को लेकर जारी विवाद और पार्टी नेतृत्व की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों से आहत होकर अब्बास रज़ा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से इस्तीफा दे दिया है। वे पार्टी के बरेली मंडल में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख महासचिव पद पर कार्यरत थे।
अब्बास रज़ा ने अपने इस्तीफे में लिखा, “मैं सुभासपा की सक्रिय सदस्यता और बरेली मंडल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख महासचिव पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।”

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर के हालिया बयानों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी बातों से न केवल वे आहत हैं, बल्कि यह पूरे अल्पसंख्यक समुदाय का अपमान है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी लगातार मुस्लिम विरोधी रुख अपनाए हुए है और धार्मिक स्थलों विशेषकर इमामबाड़ों पर की जा रही टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं।

अब्बास रज़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा, “मैं निवेदन करता हूं कि ओम प्रकाश राजभर से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का प्रभार वापस लिया जाए, क्योंकि उनकी सोच ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से मेल नहीं खाती।”
उन्होंने अपने बयान के अंत में कहा कि वे अब किसी राजनीतिक पद पर नहीं रहकर समाजसेवक के रूप में जनता की सेवा करते रहेंगे।

रिपोर्ट: रवीश आब्दी

Share
Now