बंगाल में चढ़ रहा है सियासी पारा- आज एक ही जिले में गरजेंगे अमित शाह और ममता…

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा
  • दक्षिण 24 परगना जिले में कई कार्यक्रमों में रहेंगे
  • बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी आज इसी जिले में

आज बंगाल में दो राजनीतिक दिग्गजों का आमना-सामना होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दक्षिण 24 परगना जिले में होंगे. दोनों नेता अलग-अलग वक्त पर यहां राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है और राज्य का राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज बंगाल में दो राजनीतिक दिग्गजों का आमना-सामना होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दक्षिण 24 परगना जिले में होंगे. दोनों नेता अलग-अलग वक्त पर यहां राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

अमित शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीती शाम ही बंगाल पहुंच गए हैं और गुरुवार को वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अमित शाह गुरुवार सुबह सबसे पहले भारत सेवा आश्रम में रहेंगे, जिसके बाद नामखाना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यहां पर ही देर शाम को अमित शाह का रोड शो होना है.

Share
Now