झारखंड में सियासी भूचाल एक बार फिर चरम परकहीं सरकार गिराने का कोई इशारा तो नहीं या कोई बगावत के आसार..

सूत्र, जेएमएम के छह विधायक भी पूर्व सीएम के साथ करेंगे बगावत,पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली में है, जिसके चलते राज्य की राजनीति में कोहराम तेज हो गई है। उनके साथ जेएमएम के कई विधायक भी दिल्ली में शामिल, खबर है कि वे बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

सीएम पद से हटाए जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा नेतृत्व से चंपाई सोरेन नाराज चल रहे हैं…

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन के अचानक कोलकाता होते दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन और सीएम पद से हटाए जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेतृत्व से चंपाई सोरेन नाराज चल रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से चंपाई सोरेन और जेएमएम के कई नेता लगातार संपर्क में रहने की बात सामने आ रही थी। इन्हीं सब चर्चा के बीच चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने की अटकलों को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।जेएमएम के पांच से छह विधायकों का पार्टी नेताओं से संपर्क अभी नहीं हो पा रहा है। इन विधायकों में दहशरथ गगराई,चमरा लिंडा, रामदास सोरेन और समीर मोहंती का नाम शामिल है।


एयर इंडिया के फ्लाइट संख्या 0769 से वो सभी कोलकाता से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए है..

जबकि पूर्व जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पहले ही बीजेपी में शामिल होने का इशारा कर दिया है, सभी विधायक गण चंपाई सोरेन के साथ जमशेदपुर से होते हुए कोलकाता पहुंचे और वहां से वो सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जो एयर इंडिया के फ्लाइट संख्या 0769 से वो सभी कोलकाता से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए है। फिलहाल ऐसी चर्चा है कि चंपाई सोरेन और जेएमएम के कई विधायक दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात और बातचीत के बाद यदि सहमति बनी, तो चंपाई सोरेन और जेएमएम के कई विधायक बीजेपी में शामिल भी हो सकते हैं, जिस तरह की गतिविधियां चल रही है, वैसे में तो लग रहा है कि अब सरकार भी अल्पमत में आकर गिर सकती है, हालाकि अभी तक स्थिति कुछ साफ नहीं हुआ है. इसको लेकर अधिकारिक पुष्टी भी नहीं हुई है, लेकिन कोई खिचड़ी अवश्य पक रही हैं,फिलहाल जो भी हो यह आने वाला वक्त बताएगा! रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now