राजस्थान मैं फिर सियासी उठापटक तेज़: पायलट गुट के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा….

  • राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.
  • सचिन पायलट खेमे से जुड़े पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है.

Jaipur

कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया और कांग्रेस की गहलोत सरकार के सामने संकट खड़ा हो गया है जब कांग्रेस के वर्तमान एक विधायक ने आज विधानसभा की सदस्यता से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा देते हुए से स्वीकार करने का आग्रह किया है

पूर्व मंत्री और राजस्थान के गुड़ामलानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वो पायलट गुट के विधायक माने जाते हैं। हेमाराम चौधरी लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से भी नाराज चल रहे थे।

सरकार को अस्थिर करते वक्त पिछले साल वो पायलट गुट के साथ लगातार विरोध में खड़े हुए थे।बताया जा रहा है कि हेमाराम चौधरी ने  विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से आज अचानक राजस्थान की राजनीति में भूचाल साला दिया है चौधरी का इस्तीफा कहीं पुणे गहलोत सरकार को अस्थिर करने की कोई योजना तो नहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रही है।

क्योंकि चौधरी पायलट गुट के माने जाते हैं और पायलट गुट और गहलोत में भले ही अविनाश पांडे की मध्यस्था से बाहरी तौर पर सुलह हो गई हो लेकिन आंतरिक तौर पर अभी भी दोनों ही नेताओं में मन भेद हैं जो अक्सर देखने को मिल रहे हैं

Share
Now