रिपोर्ट हमज़ा राव
देहरादून की तर्ज पर अब हरिद्वार पुलिसकर्मी भी आठ घंटे की शिफ्ट करेंगे। गर्मी के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इस व्यवस्था में शहर के मुख्य तिराहे चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ही आएंगे, इस संबंध में एसएसपी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
लॉकडाउन के दौरान अब गर्मी भी बढ़ रही है,वैसे तो तिराहे चौराहे से लेकर कई ड्यूटी प्वाइंट पर टैंट लगा दिए गए हैं। लॉकडाउन में छूट की समय अवधि खत्म होने के बाद पुलिसकर्मी टेंट के नीचे आ जाते हैं लेकिन गर्मी के बढ़ रहे प्रकोप से पुलिसकर्मी बेहाल हैं।
लिहाजा अब मुख्य तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या घटा दी जाएगी, उनसे ही आठ आठ घंटे की शिफ्ट ली जाएगी। यदि एक चौराहे पर दो शिफ्ट में दस पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे थे तो इनकी ड्यूटी अब तीन हिस्से में बांट दी जाएगी।
नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय की माने तो मुख्य तिराहे चौराहे पर यह व्यवस्था लागू होगी। आठ घंटे की शिफ्ट होने से पुलिसकर्मी बेहतर ड्यूटी कर सकेंगे।।