युवक के शव को पुलिस ने किया बरामद…

बखरी थाना क्षेत्र के पचैला चौर के समीप से एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया गया है।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार युवक की पहचान बैरवा निवासी कमलेश्वरी सदा के 32 वर्षीय पुत्र राजन सदा के रूप में की गई है।बताया जाता है कि मृतक युवक अपने घर में आपसी लड़ाई में चोटिल हो गया था।

जहां परिजनों के द्वारा मृत समझकर पचैला चौर समीप रखकर फरार हो गया।मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है।वहीं मृतक के पत्नी ललिता देवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी।

पत्नी ने आपसी लड़ाई झगड़ा में अपने पति के हत्या करने का आरोप मृतक के सगे भाई व उसके पत्नी,ससुर तथा सास पर लगाई है।आवेदन में कहा कि किसी बात को लेकर परिवार के सभी सदस्य मेरे साथ कई बार गाली गलौज व मारपीट करने लग जाते थे।जिसके कारण हम बीमार हो गए।

इलाज कराने तीन बच्चों के साथ खगड़िया जिला के बनमंसी अपने मायके चले आए।इसी बीच घर में पुनः मेरे पति के साथ इन लोगों ने जानबूझकर हत्या करने के नियत से लाठी डंडे से प्रहार कर दिया।पति के मृत समझकर पचैला चौर में ले जाकर फैंक दिया।

घटना के वक्त बड़ी बेटी अपने पिता के साथ थी।वही घर के सभी सदस्य ताला लगा कर फरार हो गए।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि मामले में मृतक के पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।वही हत्यारोपी घर छोड़कर फरार है।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है।वही शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया गया है।

Share
Now