पुलिस अधिकारी की गाड़ी ने 5 बच्चो के पिता को रौंदा! तेज रफ्तार से हवा में उछला युवक इलाज के दौरान हुई….

अमरोहा में गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को रौंद दिया। इसके बाद तेज रफ्तार में वहां से मौके से चली गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार हवा में उछलते हुए दूर जा गिरा। इलाज के दौरान देर रात अधेड़ की मौत हो गई।

हैरानी वाली बात ये रही कि पुलिस की गाड़ी हादसे के बाद रुकी नहीं, इसके विपरीत रफ्तार तेज कर मौके से फरार हो निकली। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस अधिकारी की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर मौके से चली गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अधेड़ को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।

अतरासी गांव के पास हुआ हादसा

हादसा शाम छह बजे अमरोहा में डिडौली थाना क्षेत्र के जोई गांव से गुजरने वाले जोया मार्ग पर हुआ है। यहां रजबपुर थाने के अतरासी गांव का रहने वाला मुराद अली (40) पुत्र मेहमूद अपनी खाला के घर जा रहा था। जैसे ही वो सड़क पर पहुंचा। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार आ रही पुलिस अधिकारी की गाड़ी ने अधेड़ की बाइक पर टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मुराद अली बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो जब पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जोरदार आवाज हुई। इसके बाद आसपास के दुकानदार मौके पर जा पहुंचे। इधर पुलिस अधिकारी की गाड़ी बिना रुके ही मौके से निकल गई। लोगों ने पास की दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी निकलवाई।

कुछ ही मिनट पहले गुजरा था एडीजी बरेली का काफिला

गुरुवार शाम को एडीजी बरेली की अध्यक्षता में मंडल के समस्त एसपी और पुलिस महानिरीक्षक के साथ आगामी त्योहार और मुख्यताः कावड़ यात्रा को लेकर बड़ी बैठक की गई। यह बैठक एसपी ऑफिस में आयोजित हुई थी। शाम करीब पौने छह बजे मीटिंग समाप्त हुई। इसके बाद एडीजी का काफिला हाइवे की तरफ जा रहा था।

Share
Now