नावकोठी/बेगूसराय/लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि विशेष छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।सक्रिय अपराधियों एवं विभिन्न कांड में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें सफलता नहीं मिली।वहीं पहसारा मुखिया चौक एवं महेशवारा बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान आवागमन कर रहे वाहन चालकों का हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहनों के कागजात की जांच की गई।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चार चक्का एवं दो चक्का वाहनों के मालिकों से ₹60 हजार का ऑनलाइन जुर्माने की राशि वसूली गई। इस दौरान गाड़ी की डिक्की एवं बॉडी की भी जांच की गई।मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई दीनानाथ कुमार, एएसआई महेंद्र नाथ सिंह एवं सीमा सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।
