गुजरात के उना में रामनवमी के मौके पर भड़काऊ भाषण देने वाली महिला काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काजल हिन्दुस्तानी के भड़काऊ भाषण के बाद उना में सांप्रदायिक दंगे हो गये थे.
पुलिस ने काजल हिन्दुस्तानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो भगोड़ा थी. रविवार को वेरावल पुलिस थाने में काजल ने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन है काजल हिन्दुस्तानी
पुलिस ने कहा कि राइट विंग कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी को रविवार को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में रामनवमी पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के कारण 1 अप्रैल को उना शहर में सांप्रदायिक झड़प हुई थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि काजल ने रविवार सुबह उना में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
काजल हिन्दुस्तानी खुद को एक उद्यमी, रिसर्चर, सामाजिक कार्यकर्ता, और राष्ट्रवादी महिला बताती है. सोशल मीडिया पर काजल के 92,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में वो हिस्सा लेती हैं.