बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बखरी पुलिस ने रविवार की देर रात लंबे समय से फरार चल रहे एक चर्चित डकैत को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के डरहा हरिसिंह निवासी स्वर्गीय ब्रह्मदेव सदा के पुत्र चानो सदा उर्फ चंद्रशेखर आजाद को खगड़िया जिला अन्तर्गत गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चानो सदा की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एसआई उदय शंकर कुमार के नेतृत्व में किया गया है। उक्त डकैत के विरुद्ध बखरी थाना कांड संख्या 206/13 के तहत 395 आईपीसी में मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में एसआई छोटन कुमार शामिल थे।
पुलिस ने चानो सदा को किया गिरफ्तार
