पेट्रोल-डीजल को लेकर तेल कंपनियों के CEO के साथ PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग….

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुनिया की प्रमुख बड़ी तेल एवं गैस कंपनियों के सीईओ के साथ बुधवार को बैठक शुरू हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में ईंधन की कीमतों को नीचे लाने को लेकर कोई ठोस समाधान निकलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक के बारे में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव तरुण कपूर ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ राउंडटेबल बैठक में हर ऑयल एवं एनर्जी कंपनी के सीईओ को बोलने के लिए 3 मिनट का वक्त दिया जाएगा. उसके बाद प्रधानमंत्री अपने विचार रखेंगे.

इन कंपनियों के CEO हुए शामिल

प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में रूस की रोजनेफ्ट के चेयरमैन और सीईओ डॉ. आइगोर सेचिन, सऊदी अरब की सऊदी अरामको के प्रेसिडेंट और सीईओ अमीन नासिर, ब्रिटेन की ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ बर्नार्ड लूनी, अमेरिका की श्लमबर्जर लिमिटेड के सीईओ ओलिवर ली पेच, यूओपी की हनीवैल के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रायन ग्लोवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी एवं वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल अन्य लोगों के साथ मौजूद हैं.

Share
Now