पीएम मोदी गेंदबाजी और अमित शाह करेंगे बल्लेबाजी’; संजय राउत ने ली चुटकी

शिवसेना से सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, अहमदाबाद में होने वाले विश्वकप मुकाबले का राजनीतिकरण हो रहा है। ऐसा मौहाल बन रहा है कि जैसे पीएम मोदी गेंदबाजी करेंगे और अमित शाह बल्लेबाजी करेंगे।

शिवसेना(यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्वकप फाइनल को लेकर संजय राउत ने पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं पर जमकर चुटकी ली है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा जैसे कि पीएम मोदी गेंदबाजी करेंगे।

संजय राउत ने ली भाजपा पर चुटकी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप का फाइनल होने जा रहा है। इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिंड़त होगी। वहीं इसी मुकाबले को लेकर सांसद संजय राउत ने चुटकी लेते हुए कहा, जब से मोदी सरकार सत्ता में आई तब से हर चीज का राजनीतिकरण हुआ है। हर चीज के लिए राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। क्रिकेट में राजनीति नहीं लानी चाहिए, लेकिन क्या करें इस समय अहमदाबाद में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

संजय राउत बोले, पीएम मोदी करेंगे गेंदबाजी

संजय राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा, अहमदाबाद में क्रिकेट का राजनीतिकरण हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी खुद गेंदबाजी करेंगे और अमित शाह बल्लेबाजी करेंगे, बचे सभी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे। चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, हमें सुनने को मिलेगा कि पीएम मोदी वहां थे इसलिए हमने विश्वकप जीता। मोदी सरकार के सत्ता में आते ही इस देश की ऐसी ही स्थिति हो चुकी है।

Share
Now