PM मोदी आज 11 बजे लॉन्च करेंगे संपत्ति कार्ड- जानिए लाभ…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे संपत्ति कार्ड लॉन्च करेंगे.
  • पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने जा रहे आयोजन में संपत्ति कार्ड के वितरण की भी शुरूआत करेंगे. आयोजन से जुड़ने के लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन जारी है. सरकार की ओर से एक लिंक जारी किया गया है, जहां 11 अक्टूबर को होने जा रहे आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को संपत्ति कार्ड के वितरण का रविवार को शुभारंभ होगा और यह इन लोगों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी।

मोदी ने इस योजना की शुरूआत से पहले शनिवार को ट्विट कर कहा, ‘‘ कल का दिन ग्रामीण भारत के लिए एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है। सुबह 11 बजे स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी।”


एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा , ‘‘स्वामित्व योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से देश के लगभग 6.62 लाख गांवों के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाएंगे। ग्रामीणों को अपनी संपत्ति के स्वामित्व का आधिकारिक दस्तावेज मिलेगा, जो उन्हें सशक्त बनाएगा। इसके माध्यम से वे बैंक लोन सहित कई वित्तीय सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।” उल्लेखनीय है कि मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से पंचायती राज मंत्रालय की इस योजना की शुरूआत करेंगे।

Share
Now