जयपुर में किया गया पिंक सिटी गौरव रत्न अवार्ड का आयोजन….

_ जयपुर

जयपुर के राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के भैरो सिंह शेखावत स्मृति सभागार में सर्वधर्म सदभावना एवं सम्मान समारोह पिंक सिटी गौरव रत्न अवार्ड का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम का आयोजन जन अधिकार न्यूज़ चैनल द्वारा किया गया

जनाधिकार न्यूज टीम की ओर से इन सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में 130 सम्माननीय व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमें संस्था, ट्रस्ट फाउंडेशन के ओनर और डॉक्टर्स, एडवोकेट्स, पत्रकार, मॉडलस, एक्टर, सिंगर और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वही इस मौके पर एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के सब एडिटर अबरार रहमान त्यागी को भी पिनकेसिटी गौरव रत्न अवार्ड से नवाजा गया एवं उनका सम्मान किया गया

सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मो. इकबाल खान CEO दि राज लक्ष्मी महिला अर्बन कॉ-ऑपरेटिव बैंक उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों में डिप्टी मेयर हैरिटेज नगर निगम मो. असलम फारूकी, समाजसेवी अब्दुल सलाम जौहर, डॉ. कयामुद्दीन कुरैशी, डॉ राजकुमार भारद्वाज, , चरणजीत सिंह, महंत अंगददास, , रजनी श्री बेदी, अय्यूब मंसूरी, के.पी.सक्सैना, सुनीता छाबड़ा, इंदरप्रीत सिंह धीरज सिंह चौहान उपस्थित रहे।

मो. अजहरूद्दीन ने बताया कि “यह उनका पहला सम्मान समारोह है। इस सफल प्रोग्राम के लिए प्रोग्राम में आए सभी सम्मानीय व्यक्तियों का धन्यवाद अदा करता हूं और कोशिश करूंगा कि बहुत जल्द एक बड़े प्रोग्राम का आयोजन कर सकूं। पहले प्रोग्राम की शुरूआत अच्छी रही है प्रोग्राम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का शुक्रिया अदा करता हूं।”

Share
Now