लॉकडाउन के दौरान सुबह सात से दस बजे के बीच जरूरी सामान की दुकान पर उमड़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निकाय कर्मियों ने ऐसी दुकानों के बाहर एक- एक मीटर की दूरी पर गोले के निशान बनाने शुरु कर दिये है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली ने सभी निकायों को यह काम प्राथमिकता पर करने को कहा है। इसमें दवाई, सब्जी और अन्य आवश्यक समान की दुकानों के बाहर व्यवस्था बनाई जाएगी। ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का मानक पूरा कर सकें।
इसके अतिरिक्त बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, टेक्सी स्टेंड, सार्वजनिक शौचालयों, बाजार क्षेत्रों, पार्क, ऑटो स्टैंड को सेनिटाइज किया जा रहा है। सचिव शहरी विकास ने बताया कि बुधवार को निकायों में 3516 अतिरिक्त कार्मिकों के सहयोग से 82,648 लीटर संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव किया गया।