कोरोना वायरस: श्रीलंकाई क्रिकेटरों की अनोखी पहल, दान किए मेडिकल इक्विपमेंट्स - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

कोरोना वायरस: श्रीलंकाई क्रिकेटरों की अनोखी पहल, दान किए मेडिकल इक्विपमेंट्स

कोरोना वायरस महामारी (कोरोनावायरस संक्रमण) से पूरी दुनिया परेशान है और श्रीलंका भी इससे अछूता नहीं है। इस बीच श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स खरीदकर अपने देशवासियों की मदद का जिम्मा उठाया है।

कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स स्टार सामने आ रहे हैं। बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने भी अपनी देश को इस महामारी से बचाने के लिए मेडिकल इक्विपमेंट्स खरीदकर अपने देशवासियों की मदद करंगे।

श्रीलंका क्रिकेट की प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने वीडियो लैरिंगोस्कोप्स खरीदने के लिए डोनेशन किया है, जो कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज में काफी अहम मेडिकल इक्विपमेंट है। यह इक्विपमेंट बाहर से मंगाया गया है और जैसे ही श्रीलंका में आएगा श्रीलंकाई क्रिकेटर इसको सौंपेंगे।’

कीवी कप्तान केन विलियनसन ने दिया कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे हेल्थ वर्करों पर बड़ा बयान
इससे पहले श्रीलंका बोर्ड सरकार को कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ जंग के लिए 25 लाख रुपये भी दे चुका है। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने ट्विटर के जरिए श्रीलंका क्रिकेट को इस डोनेशन के लिए शुक्रिया अदा किया है।

Share
Now