सड़क किनारे लोगों को दिखी सफेद कपड़े में लिप्टी लाश- आनन-फानन में पहुंची पुलिस- तो उठ बैठा शख्स‌-लोगों के उड़े होश-देखें Video…

  • वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है एक शख्स सफेद कपड़े मैं लिपटा हुआ सड़क किनारे पड़ा था ।
  • जिसे देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई
  • आनन-फानन में पुलिस पहुंची तो देखा कि आदमी सोया हुआ था

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आप हैरान भी हो सकते हैं और आपको हंसी भी आ सकती है. गाजियाबाद में घटी यह घटना तब और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई, जब सड़क के किनारे सोते एक शख्स (Man Sleeping On Road Side) को लोगों ने गलती से मुर्दा (Dead) समझ लिया और देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर बाद जब वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया तो एकाएक सड़क किनारे सो रहा शख्स उठकर बैठ गया.

इस अजीबो-गरीब वाकये को वहां मौजूद लोगों में से किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस घटना के वीडियो सौरभ त्रिवेदी नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया है और उसके साथ कैप्शन लिखा है- सड़क किनारे सो रहे शख्स को गलती से मुर्दा समझ लिया, जिसके कारण दहशत फैल गई… इसके आगे लिखा है लोग चैन से सोने भी नहीं देते. इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग के बोरे को ओढ़कर एक शख्स सड़क किनारे सो रहा है. वहीं सड़क से बाइक और अन्य वाहनों पर सवार राहगीर वहां से गुजर रहे हैं. जब उन राहगीरों की नजर शख्स पर पड़ती है तो वहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है. वहां मौजूद लोगों को लगता है कि सड़क किनारे सो रहा शख्स जिंदा नहीं, बल्कि मुर्दा है. लोगों के बीच उसे देख कर हड़कपं मच जाता है और कुछ देर बाद वहां पुलिस और अन्य लोग मास्क लगाए हुए पहुंचते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि एक पुलिसकर्मी उस शख्स के पास जाता है और अचानक शख्स उठकर बैठ जाता है. लोग हैरानी से देखते ही रहते हैं कि वो शख्स उठता है और अपने बोरे को लेकर वहां से निकल जाता है.

Share
Now