बखरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट ;चंद्रकिशोर पासवान बखरी/बेगूसराय—-


रविवार को बखरी थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि तीनों पर्व को आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ मनाये, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान डीजे पर प्रतिबंध है कोई भी डीजे अगर पकड़े जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।श्री कुमार ने छठ पूजा के दौरान बैरिकेडिंग करने से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिये।

वही गांव एवं शहर में साफ-सफाई करने, छठ घाटों की सफाई करने तथा प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने कहा कि मेला के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोग किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएगे। मेला के दरम्यान विशेष गश्ती अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान काली पूजा एवं छठ पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा पूजा पंडाल एवं विसर्जन कार्यक्रम की जानकारी दी गई, साथ ही अपने-अपने विचार भी प्रकट किए।

मौके पर एसआई पुष्पलता, जयकुमार प्रसाद, एएसआई शंकर मंडल,सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, जिला परिषद घनश्याम राय, भाजपा के नीरज नवीन, पूर्व मुखिया तुफैल खान, जदयू के जवाहर राय, कांग्रेस के कमलेश कंचन,उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, अधिवक्ता गौरव कुमार,राजू कुशवाहा,मो अली राज, मो समीम,मो गालीब खान,प्रिंस सिंह, डॉ तालीब, पार्षद हीरा राम, संतोष साह, महफूज साफी, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।

Share
Now