दून अस्पताल में मरीजों को मिलेगी राहत, इन बदलावों के साथ शुरु हुई ओपीडी जानें..

दून अस्पताल में नये बदलावों के साथ सोमवार से आठ माह बाद पांच विभागों की ओपीडी शुरू हो गई है। मरीजों को अप्वाइंटमेंट लेने के बाद ही अस्पताल में आना होगा, हर विभाग में केवल 20 ही मरीज देखे जाएंगे। तीमारदारों के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी कर दिया है। मरीजों एवं तीमारदारों की सहूलियत के लिए दिशा सूचक नई ओपीडी में लगा दिये गये हैं। 

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि पोस्ट कोविड ओपीडी में न्यूरो, ईएनटी मेडिसन पीडिया हड्डी, पीएमआर के डाक्टर मरीजों को देखेंगे। यहां से ठीक होकर गये मरीजों को यहां रोजाना 20-20 करके बुलाया जाएगा।

वहीं, स्किन, कार्डियोलॉजी, कैंसर, मानसिक रोग विभाग की ओपीडी शुरू की जा रही है। हर विभाग में केवल 20 मरीज को ही अस्पताल बुलाया जाएगा। मरीजों के रेस्पोंस एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही अगली ओपीडी एवं ऑपरेशन सुचारू करने पर फैसला लिया जाएगा। 

Share
Now