Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

‘पठान’ की शूटिंग हुई शुरु, नए लुक में नज़र आए किंग खान..

सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी नई फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों मे हैं। बुधवार को उन्हें यश राज स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। माना जा रहा है कि उन्होंने दो साल के लंबे गैप के बाद फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में 18 नवंबर से काम शुरू करेंगे। हालांकि, इसकी अभी तक इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। 

शाहरुख खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह नए लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शाहरुख लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेस पहन रखे हैं और कार से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। ई टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि शाहरुख खान की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे, लेकिन वे बाद में शूटिंग शुरू करेंगे।

Share
Now