साउथ में पठान बनी नंबर वन! केरल…..

पठान का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाहरुख खान की फिल्म की सुनामी के आगे अच्छी-अच्छी फिल्में धूल चाटती हुई नजर आ रही हैं. देश से लेकर विदेश तक पठान का जलवा बरकरार है. इस फिल्म में रिलीज के साथ ही कई इतिहास रच दिए हैं. शाहरुख खान को अपने जबरा फैंस का बेशुमार प्यार मिले जा रहा है. फिर चाहे वीकेंड हो या न हो. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है.

वहीं शाहरुख के फैंस को 11वें दिन के आंकड़ों का इंतजार है, जो कि सामने आ चुके हैं. 11वें दिन पठान की कलेक्शन में उछाल देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेशा बाला के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म ने 11वें दिन 22 करोड़ की कारोबार किया है. ये आंकड़े सच में चौंका देने वाले हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों में फिल्म की कमाई 20 करोड़ से नीचे पहुंच गई थी. लेकिन एक बार फिर से फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है

दूसरे वीकेंड के पहले दिन का फिल्म को काफी फायदा पहुंचा है. जिसके साथ ही फिल्म ने हिस्ट्री क्रिएट कर दी है. पठान हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है जिसने 11 दिन में 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद किंग खान और मेकर्स की खुशी सातवें आसमान पर हैं. वहीं शनिवार के आंकड़े देखने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि रविवार को इस फिल्म की कलेक्शन सभी को चौंकाने वाली है. माना जा रहा है कि पठान शनिवार से ज्यादा रविवार को कमा सकती है.

Share
Now