24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेगें परि और राघव …….

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी है।

शादी से पहले की तैयारियों व कार्यक्रमों के लिए परिणीति का परिवार अंबाला छावनी से उदयपुर पहुंचा है। परिणीति के पिता पवन चोपड़ा और मां रीना चोपड़ा व उनके भाई वहां पर गए हैं। इसमें सीमित लोगों को ही निमंत्रण रहेगा। इसके बाद रिसेप्शन में अन्य जानकारों को बुलाया जाएगा।

वहीं, प्रियंका चोपड़ा के रिश्तेदार भी शादी के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जिसके लिए तैयारियां भी पूरी हो गई हैं।

आपको बता दें परिणीति चोपड़ा का परिवार अंबाला छावनी में स्टॉफ रोड पर रहता है। परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ था। इसके बाद परिणीति लंदन चली गईं थीं। जहां से बिजनेस फाइनेंस और इकानॉमिक्स में आनर्स की पढ़ाई मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से की है।

Share
Now