आयरलैंड और USA के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है । इस मैच पर पाकिस्तान और आयरलैंड दोनों की निगाह लगी हुई थी लेकिन बारिश होने का सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को पहुंचा है जो उम्मीद लगाए बैठे था कि किसी तरीके से सुपर8में उसकी एंट्री हो जाए पर ऐसा नही हो पाया।वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पाकिस्तान दूसरी बड़ी टीम में कल ही श्रीलंका भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था सुपर8 में जाने के लिए पाकिस्तान को अपना मैच जीतने के साथ-साथ आयरलैंड द्वारा USA को हराना भी जरूरी था जो ऐसा नहीं हो पाया इसलिए पाकिस्तान के साथ-साथ आयरलैंड को भी बाहर होना पड़ा
बारिश में बहे पाकिस्तान के अरमान! USA आयरलैंड का मैच न होने से….
