लगातार धमाकों से दहला पाकिस्तान! 50 से ज्यादा मौत… मस्जिदों को बनाया निशाना….

पाकिस्तान में शुक्रवार को सिलसिलेवार दो बड़े बम धमाके हुए हैं. ये दोनों हमले अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटे इलाकों में हुए हैं. पहला धमाका बलूचिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान हुआ, जिसमें एक डीसीपी समेत 52 लोगों की मौत हुई है जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दूसरा धमाका खैबर पख्तूनख्वाह के हंगू में हुआ है.

खैबर पख्तूनख्वाह में हुए दूसरे धमाके में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. यहां पुलिस लाइन के अंदर बनी मस्जिद में उस समय धमाका हुआ, जब जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. इन दोनों घटनाओं में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की खबर है. बलूचिस्तान में सुसाइड हमलावर ने डीएसपी की जीप के बिल्कुल करीब आकर खुद को उड़ा लिया था. एक दिन में दो-दो धमाकों से पाकिस्तान दहल उठा है. इन दोनों फिदायीन हमलों के केंद्र में मस्जिद है, जहां जुमा होने की वजह से इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. यहां लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हुए थे. इन हमलों के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Share
Now