पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को हुआ कोरोना-दो दिन पहले ही लगवाई थी चीनी कोविड वैक्सीन….

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वैक्सीन लेने के एक दिन बार शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • उन्हें साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज गुरुवार को दी गई थी
  • . कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान के पीएम  घर पर सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं.
  • इस बात की जानकारी वहां के स्वास्थ्यमंत्री ने दी. 
  • गौरतलब है कि 68 वर्षीय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी शुरुआती लाइफ में टॉप एथलीट और स्पोर्ट्समेन रहे हैं.

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके विशेष सहायक ने ये जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमों और समन्वय पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट किया है.” 

बता दें कि हाल ही में इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. अभी कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी वैक्सीन डोज दिया गया था. गुरुवार को 68 वर्षीय खान के टीकाकरण की पुष्टि स्वास्थ्य मामलों के उनके विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने की थी.

इमरान खान को पाकिस्तान में जारी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में यह खुराक दी गई थी. हाल ही में चीन से पाकिस्तान को 5लाख खुराक का एक बैच प्राप्त हुआ था. वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान चल रहा 

Share
Now