पाकिस्तान के पुर्व PM इमरान खान को भ्र्ष्टाचार मामले में बड़ा झटका लगा है ,जहाँ इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तानी अदालत ने अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में ये सजा सुनाई है. तो वही उनकी पत्नी बुशरा को भी 7 साल की सुनाई गयी है।
अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा पर 190 मिलियन पाउंड का जुरमाना भी लगाया है।
ये सजा इमरान खान के लिए चौथे झटके के रूप देखि जा रही है। इससे पहले 2023 में इमरान खान सरकारी उपहारों की बिक्री सरकारी रहस्यो को लीक करने ,और गैरकानूनी शादी से जुड़े 3 मामलो में दोषी ठहराया जा चुका है।
पाकिस्तान : सलाखों के पीछे कटेगी इमरान खान की ज़िन्दगी,पत्नी भी….
