यूक्रेन के राजदूत के बयान से ओवैसी हुए नाराज सुनाई खरी-खोटी हमले की की थी मुगलों से….

ukraine russia war: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत में यूक्रेन के राजनयिक इगोर पोलिखा के उस बयान की निंदा की है। जिसमें उन्होंने यूक्रेन पर रूसी हमले की तुलना राजपूतों पर मुगलों के हमले से की। चलिए जानते हैं राजनयिक का बयान और ओवैसी ने पलटवार में उन्हें क्या कहा।

दरअसल, बीते मंगलवार को यूक्रेन के राजनयिक इगोर पोलिखा भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत के बाद नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय पहुंचे थे। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में पोलिखा ने यूक्रेन में रूसी हमले की तुलना मध्यकालीन भारत में राजपूतों के खिलाफ मुगलों के कथित जनसंहार से किया था।

पोलिखा ने संवाददाताओं के जरिए एक बार फिर दुनिया के शीर्ष नेताओं से यूक्रेन की मदद मांगी। उन्होंने फिर दोहराया कि पीएम नरेंद्र मोदी से भी आग्रह करते हैं कि वे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने में मदद करें।

अब पोलिखा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ओवैसी ने ट्वीट किया, “मान्यवर भारत के मध्यकालीन इतिहास का अधूरा ज्ञान अपने पास ही रखें। इसमें इस्लामोफोबिया की बू आती है, जो चल रहा है उसे गलत तरीके से पेश मत कीजिए। मैं हैरान हूं कि नरेंद्र मोदी का ध्यान खींचने के लिए उन्हें मुगलों के इस्तेमाल का आइडिया कहां से आया?”

Share
Now