पाकिस्तान की ओर से बार-बार दी जा रही परमाणु हमले की गीदड़भभकी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि “भारत कोई कमजोर देश नहीं है, अगर किसी ने देश की तरफ आंख उठाई, तो उसका करारा जवाब मिलेगा।”
ओवैसी ने कहा कि परमाणु हथियार दिखाना कोई ताकत की निशानी नहीं, बल्कि कायरता का संकेत है। उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व को याद दिलाया कि भारत एक ज़िम्मेदार लोकतंत्र है और उसकी सैन्य ताकत किसी से कम नहीं है।
पाकिस्तान द्वारा परमाणु युद्ध की धमकी देने की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन इस बार ओवैसी जैसे विपक्षी नेता का खुलकर सामने आना इस मुद्दे को और गंभीर बना रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जब विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों पाकिस्तान के खिलाफ एक सुर में बोलते हैं, तो यह राष्ट्रीय एकता का संकेत देता है — और पाकिस्तान को इससे स्पष्ट संदेश जाना चाहिए।