Share Market में हाहाकार, 2100 अंक गिरकर बंद हुआ मिडकैप इंडेक्स, निवेशकों को लाखो करोड़…..

बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान आज के सत्र में उठाना पड़ा है. बाजार में गिरावट की शुरुआत मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की बिकवाली के साथ शुरू हुई थी. पर दोपहर बाद लार्ज कैप स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली देखने को मिली. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 906 अंकों की गिरावट के साथ 73,000 के आंकड़े नीचे 72,762 अंकों पर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 338 अंकों की गिरावट के साथ 22000 के नीचे 21,997 अंकों पर क्लोज हुआ है. एक समय सेंसेक्स 1150 और निफ्टी 430 अंक नीचे जा लुढ़का था

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स धड़ाम
शेयर बाजार में गिरावट का बड़ा असर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर पड़ा है. निफ्टी का मिडकैप स्टॉक्स 2115 अंक या 4.40 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 800 अंक या 5.28 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है. निफ्टी का नेक्स्ट फिफ्टी 2227 अंक गिरकर बंद हुआ है. आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेय़रों में भारी गिरावट देखने को मिली है.

निवेशकों को 13.50 लाख करोड़ का नुकसान
भारतीय शेयर बाजार में आए इस गिरावट की सुनामी के चलते बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 372.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 385.57 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में 13.46 लाख करोड़ रुपये का निवेशकों को नुकसान हुआ है.

Share
Now