ओलिंपिक्स खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने को लेकर किया गया कार्यक्रम का आयोजन…..

रिपोर्टर-राजेश कुमार पाण्डेय
दिनांक-30-07-2021

बटालियन के कमांडेंड़ पंकज डँगवाल, द्वितीय कमांड अधिकारी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्युरो, सीतामढ़ी द्वरा आयोजित Cheer4India कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही इस अवसर पर अपने संबोधन में पंकज डँगवाल, द्वितीय कमांड अधिकारी ने कहा कि भारतीय दल जो ओलिंपिक्स में गई है, उनकी जीत के लिए मैं और अपने अधिकारियों के तरफ से शुभकामनाएँ देता हूँ।


Cheer4India कार्यक्रम के दौरान SSB के उप कमांडेंड़ पंकज डँगवाल, द्वितीय कमांड अधिकारी तथा बल के अन्य अधिकारियों व जवानों ने देश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन की शुभमनाएँ दी और हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया, साथ ही उन्होंने Cheer4India के सेल्फ़ी पॉइंट पर फ़ोटो भी लिए। इस अवसर 65 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के अरविन्द चौधरी, उप कमांडेंट, रामवीर सिंह यादव, उप कमांडेंट के साथ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे


फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी ने बताया कि कोविड मुफ़्त टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 31-7-2021 को सुबह 10.30 बजे डी एम अकादमी, बगहा-1 में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत पर परिचर्चा, प्रशनोत्री, टीकाकरण शिविर,

सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं ओलिंपिक्स में भाग ले रहे भारतीय दल को शुभकामनाएँ देने के लिए Cheer4India सेल्फ़ी पॉइंट का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में 65 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंड़ पंकज डँगवाल, द्वितीय कमांड अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर आनंद, कुमार प्रशांत, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

Share
Now