समदर्शी नेतृत्व एवं समावेशी विकास” के 15 साल बेमिसाल’ विषय पर जिला सम्मेलन आयोजित….

बगहा पुलिस जिला से सटे क्षेत्र बगहा में आरती होटल में जिला जदयू के जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी की अध्यक्षता में प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित ■समधर्मी नेतृत्व एवं समादेशी विकास के पन्द्रह साल बेमिसाल■विषय पर परिचर्चा सम्मेलन का संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष द्वारा सभी अतिथि नेतागण को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह कुशवाहा ने परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों की सुशासन सरकार में नीतीश जी के समदर्शी नेतृत्व में समाज के सभी तबकों पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महादलितों, युवाओं, महिलाओं और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी विकास के उल्लेखनीय कार्य हुए। सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, कौशल विकास सहित हर क्षेत्र में इन 15 सालों में विकास के कई मानदंड स्थापित हुए हैं। 2005 के पहले की सरकार ने जर्जर और अराजक बिहार सौंपा था जिसे नीतीश कुमार ने समावेशी विकास के तहत गर्व करने वाले बिहार के रूप में बदल दिया।
जिलाध्यक्ष सह विधान पार्षद भीष्म सहनी ने नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार सहित चम्पारण भी उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा। जिला संगठन प्रभारी रजिया खातून और इंद्रदेव पटेल ने न्याय के साथ विकास के सूत्रवाक्य के साथ हर क्षेत्र मे संतोषजनक विकास किया है जिसपर सभी बिहारवासियों को गर्व होना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनता को भी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा। सम्मेलन में निवर्तमान विधान पार्षद राजेश राम और पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह ने भी पार्टी को मजबूत करने के लिए सबको मिलजुल कर काम करने का अनुरोध किया और नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।
जिला मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह के प्रस्ताव पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग का समर्थन किया। परिचर्चा को संबोधित करने वालों में जदयू नेता नन्दकिशोर राम, विजय कुमार पांडे, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र उरांव, इम्तेयाज़ अहमद, रविन्द्र पटेल, संजय मिश्रा, मुरारी चौधरी, महेश्वर काजी, निवेदिता मिश्रा, नौशेर आलम, सिंघलदीप गद्दी, मो0 गयासुद्दीन, अब्दुल गफ्फार, जितेंद्र जायसवाल, नौशेर आलम, आरती देवी, सुशीला देवी, लक्ष्मी खत्री, हेवन्ती देवी, मेनका देवी, मो0 निजामुद्दीन, उमाशंकर पटेल, सुरेंद्र बैठा, जितेंद कुशवाहा, भूपेद्र पति तिवारी, जयेंद्र सिंह, पशुपति गुप्ता, अशोक पांडे, दयाशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश शाही, मो0 राशिद, वीरेंद्र गुप्ता, विशुन सहनी, राजू मिश्र आदि नेता कार्यकर्ता गण शामिल रहे। इनके अलावे पंचायत, प्रकोष्ठ और बूथ स्तर के कार्यकर्ता गण इस सम्मेलन में शरीक हुए।

जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय
*पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now