कानपुर :- शहर की प्रसिद्ध दीनी दर्सगाह ‘‘मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में ईदुल अज़हा व कुर्बानी की तैयारियों के सिलसिले में अध्यापकों व ज़िम्मेदारों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुर्बानी के दिनों में खालों (चमड़े) की वसूली, जानवरों की खरीदारी समेत अन्य जिम्मेदारियां तय की गईं। कार्यालय सचिव मौलाना अज़हर मुनीर मज़ाहिरी ने पूर्व की कार्यवाही और आय-व्यय के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। बैठक में संयुक्तरूप से तय पाया गया कि मदरसे के जे़रे एहतमाम पूर्व की भांति इस वर्ष भी कुर्बानी और खाल(चमड़े) की वसूली का काम अंजाम दिया जायेगा। जो अध्यापक गत् वर्षां में जिन क्षेत्रों में तैनात थे, वह इस वर्ष भी वहीं अपना काम अंजाम देंगे। जो लोग इस वर्ष हज पर गये हैं या अन्य कारणों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर सकते, उनके स्थान पर अन्य अध्यापकों को जिम्मेदारी सुपुर्द की गई। मोहतमिम मदरसा मुहीउद्दीन खुसरू ताज ने उपस्थित समस्त अध्यापकों से पूरे मन के साथ सौंपी गई ज़िम्मेदारियों को अंजाम देने की दरख्वास्त करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। मदरसे की तरफ से भी आपकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है, वह इस वर्ष भी रखा जायेगा, किसी तरह की परेशानी या समस्या की स्थिति में ज़िम्मेदारों से सम्पर्क करें। उन्होंने अवाम से भी अपील की कि जिस तरह आप हर मौक़े पर अपने मदरसे जामे उल उलूम का ख्याल रखते हैं, ईदुल अज़हा के अवसर पर भी अपने मदरसे को याद रखें और इसकी हर तरह से मदद फरमाएं। शेखुल हदीस मौलाना मुहम्मद सईद क़ासमी की दुआ पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मदरसा जामे उल उलूम के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
ईदुल अज़हा व कुर्बानी की तैयारियों के सिलसिले में मदरसा जामे उल उलूम पटकापुर में बैठक का आयोजन
