जौनपुर की केराकत विधानसभा 372 के भाजपा के भावी प्रत्याशी ओपी राव ने किया जनसंपर्क….

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क बहुत तेज कर दिया है हालांकि अभी प्रत्याशी फाइनल नहीं हुए हैं कौन सी विधानसभा से कौन व्यक्ति चुनाव लड़ेगा या किसको अब टिकट होने वाला है लेकिन अभी भारतीय जनता पार्टी का जो दबदबा है भारतीय जनता पार्टी में जो प्रत्याशियों के जो भरमार है वह बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है उसी में बात कर रहा हूं जौनपुर की केराकत विधानसभा संख्या 372 के भावी प्रत्याशी ओपी राव जी भी भाजपा के युवा लीडर में से गिनती आती है और समाज के लिए बहुत सारे अच्छे कार्य इन्होंने किए हैं और आए दिन समाज सेवा करने के लिए लोगों के साथ खड़े रहते हैं उसी में उन्होंने अभी हाल ही में आराजी देवली, भुइली ,चक गोपालपुर, कुंडी लुड़खुड़ी मार्ग से होते हुए बहुत सारे गांवो का भ्रमण किया उसी में अबसारा में शिवचरण के पिताजी का देहांत हो जाने पर उन्होंने उस में शोक संवेदना भी व्यक्त की और उनको आर्थिक सहायता प्रदान की बहुत मुश्किल होता है किसी की आर्थिक रूप से मदद कर पाना लेकिन एक ऐसा नाम ओ पी राव जो बगैर सोचे और बिचारे किसी के साथ हर तरीके से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं अब भारतीय जनता पार्टी इन को क्या इनाम देती है और उसके बाद इनकी जनता इनसे क्या उम्मीद करती है और क्या जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं यह देखना होगा विधानसभा चुनाव में सब कुछ हो जाएगा l

Share
Now