बिहार पुलिस मुख्यालय में आर. एस. भट्टी की अध्यक्षता में बिहार तटवर्ती सुरक्षा समन्वय समिति की तीसरी बैठक का आयोजन

आज दिनांक 18.07.2024 को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री आर. एस. भट्टी की अध्यक्षता में बिहार तटवर्ती सुरक्षा समन्वय समिति (Onshore Security Coordination Committee Meeting of Bihar) की तीसरी बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई।

बैठक में DGP, Bihar ने सुरक्षा रणनीति बनाने में टेक्नोलॉजी पर जोर देने, पेट्रोलिंग व मॉक ड्रिल में स्थानीय पुलिस की सहभागिता बढ़ाने, संगठित अपराध की गतिविधियों की पहचान कर उसपर लगाम लगाने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरे को कम करने के लिए जागरुकता बढ़ाने पर चर्चा की।
उन्होंने इन सब कार्यों में भी #emergency की स्थिति में #Dial112 की सेवा लेने पर जोर दिया

Share
Now