जी-20 में बचा एक महीना शेष, तैयारियां जोरों पर,किन-किन मुद्दो पर होगी चर्चा जानिए…..

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने मंगलवार को जी20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी तैयारियों को लेकर बैठक की और उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर जायजा भी लिया।

जी-20 शिखर सम्मेलन में अब सिर्फ एक महीना शेष है। पीएम मोदी भी जी-20 शिखर सम्मेलन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शेरपा और वित्त ट्रैक दोनों पर परिणामों की समीक्षा की गई। इस संबंध में शेरपा (जी20), सचिव और सचिव सूचना और प्रसारण द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।

जी 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 154 से अधिक प्रतिनिधि भारत की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

इसके बाद 12 अगस्त को जी20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह करेंगे। भ्रष्टाचार निरोधक कार्य समूह (एसीडब्ल्यूजी) की यह दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाली पहली बैठक होगी।

Share
Now