मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन मेकअप कराने गई ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी संग फरार हो गई। दुल्हन के घर वालो ने सच बताने की जगह दूल्हे के घर मौत की झूटी खबर पहुंचाई। जिसे सुनकर दूल्हे की तबियत बिगड़ने लगी और वो बेहोश हो गया।
यह कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं है, बल्कि मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी लड़की अपनी शादी के दिन बारात के आने से कुछ वक्त पहले अपने प्रेमी के संग ब्यूटी पार्लर से फरार हो गई। सोमवार की शाम बारात आने वाली थी. युवती की शादी रोहटा क्षेत्र के एक युवक से तय हुई थी. शादी के दिन बारात आने से कुछ घंटे पहले युवती तैयार होने के लिए दौराला स्थित ब्यूटी पार्लर गई थी। जैसे ही दुल्हन का मेकअप पूरा हुआ, साथ गई युवती को झांसा देकर दुल्हन ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। दुल्हन के फरार होने की बात परिजनों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। हर संभावित जगह युवती को तलाश किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वही दूसरी तरफ दूल्हा बारात के साथ निकलने के लिए तैयार था। तब ही अचानक दुल्हन पक्ष से फ़ोन आया। जिसमे दुल्हन के घर वाले बताते है कि ब्यूटी पार्लर से निकलते वक्त कार हादसे में युवती की मौत हो गई। जिसके बाद दूल्हे के घर में हड़कंप मच गया। ये बात सुनते ही दूल्हे और उसकी माँ की तबियत ख़राब होने लगी और वो बेहोश हो गए। दोनों को आनन फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। जिसके बाद दूल्हा पक्ष के कुछ सदस्य दुल्हन की मौत की जानकारी मिलने के बाद सच्चाई जानने के लिए लड़की के घर पहुंचे, तब पूरी घटना का पता चला।
हालांकि दुल्हन के पिता ने इस घटना की शिकायत थाना दौराला में दर्ज करा दी है. तहरीर में लिखा है कि बेटी 14 अप्रैल को शादी के लिए तैयार होने दौराला स्तिथ ब्यूटी पार्लर गई थी. वहां से एक युवक, जो जिला बागपत का निवासी है, उसके साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
रिपोर्ट :- राखी