March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

बीजेपी नेता की भैंस हुई चोरी ! 02 दिन से लगी है दो थानों की पुलिस ! नहीं मिली अभी तक कामयाबी…..

उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी सपा नेता आजम खान की भैंस ढूंढने वाली पुलिस अब जिला पंचायत अध्यक्ष की दो भैंसों की तलाश में जुटी है। यह मामला शाहजहांपुर जिले का है। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के आवास से दो भैंसें चोरी हो गईं। भैंसों को तलाश करने के लिए दो थानों की पुलिस को लगाया गया है। थाना सिंधौली और सदर पुलिस ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए थे, जिसमें पांच चोर नजर आ रहे हैं। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

सिंधौली थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव का आवास है। 25 जनवरी की रात वह शादी समारोह में गईं थीं। रात में तमंचा लेकर आए चोरों ने खुद को पुलिस बताकर उनके नौकर को बंधक बना लिया। साथ ही डेयरी के अंदर बंधी दो भैंसों को पिकअप से ले गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव – फोटो : अमर उजाला
सूचना आने के बाद रात में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव ने एसपी एस. आनंद को खबर दी। सिंधौली और सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए, अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Share
Now