शादी का झांसा देकर 40 तोला सोना भी हड़पा रेप भी किया! DSP पर महिला का सनसनीखेज आरोप…..

राजस्थान पुलिस के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर और नौकरी लगवाने की बात कहकर उसके साथ जबरन संबंध बनाए. जिस अधिकारी पर महिला ने आरोप लगाया है उसका हाल ही सीआई से डीएसपी पद पर प्रमोशन हुआ है.

विद्याधर नगर थाने में केस दर्ज

गौरतलब है कि जयपुर के विद्याधर नगर थाने में एक महिला ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है. मामले को लेकर विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि महिला (26 साल) मूलरूप से झुंझुनू की रहने वाली है. उसने पुलिस अधिकारी के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.

सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती

बताया कि पीड़िता और पुलिस अधिकारी दोनों ही विवाहित बताए जा रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे. पुलिस मामले में तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला

झुंझुनू की रहने वाली महिला साल 2021 में पुलिस अधिकारी के संपर्क में आई थी. उसके मुताबिक, आरपीएस अधिकारी बताकर और रुतबा दिखा उसने फोन नंबर लिया था. फिर दोनों के बीच बातचीत और चैट होने लगी. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि उसका तलाक हो गया है. इसके बाद उसने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने अस्पताल में नौकरी लगाने का वादा करके 40 तोला सोना भी हड़प लिया है.

Share
Now