अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जीवन रक्षक नशा मुक्ति आश्रम द्वारा गोष्ठी समारोह का आयोजन….

देहरादून : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुनील उनियाल गामा नगर निगम देहरादून ने कहा जीवन रक्षक संस्थान पिछले 17 वर्षों से जो सेवा दे रहा है वह इसके लिए समस्त टीम साधो वाद के पात्र हैं नशे का मकड़जाल दिन प्रतिदिन हमारे युवा को खोखला करता जा रहा है हम सबको ऐसे संस्थान का सहयोग करना चाहिए और समाज के सामाजिक व्यक्तियों को इस विषय पर चिंतन करने की आवश्यकता है हमारा पूरा पूरा सहयोग भविष्य में जीवन रक्षक संस्थान को हमेशा मिलता रहेगा जिसका मैं मंच से वादा कर रहा हूं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के चेयरमैन नीरज बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का अगर हमें पूरा सहयोग प्राप्त होता है तो हम इस नशा मुक्ति अभियान को उत्तराखंड के गरीब वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करेंगे जीवन रक्षक संस्थान का एकमात्र ऐसा उत्तराखंड का संस्थान है जिसमें गरीब और अमीर दोनों प्रकार के व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं कार्यक्रम में कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने भी अपने विचार रखे और पूर्णता सहयोग देने का वादा किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जाट, सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचंद लंबरदार ,श्री ईफतकार त्यागी एक्सप्रेस न्यूज़, श्रीमती अमिता सिंह पार्षद डॉ अखिल चोपड़ा एस एच ओ थाना बसंत बिहार मुकेश चौधरी एडवोकेट संस्था के इंचार्ज तजेंद्र छाबड़ा ,डायरेक्टर दीपक बाटला, उपाध्यक्ष श्री राहुल सचदेवा , कोषाध्यक्ष श्रीमती पारुल रानी ,सुरेंद्र सिंह ,आदि उपस्थित थे।

Share
Now