गुरुवार को तमाम कोविड-19 के प्रोटोकॉल के साथ लोग महापर्व छठ मना रहे हैं. व्रतियों समेत श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. अर्घ्य देने के बाद लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. बिहार, यूपी और दिल्ली के विभिन्न नदी घाटों पर व तालाबों के किनारे पूजा का उत्साह देखते बन रहा है. हालांकि, भीड़ से बचने के लिए कई छठव्रतियों ने अपने घर पर ही सूर्य को अर्घ्य दिया. आज चार दिवसीय छठ महापर्व का उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समापन हो गया.
महापर्व छठ पर व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया, भक्ति में लीन हुए भक्तगण….
