चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कागजी ने समर्थकों के साथ झोंकी ताकत

जयपुर। किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आर्शीवाद मांगा।

सुबह कागजी ने परकोटा गणेश मंदिर चांदपोल से अपने जनसंपर्क ​की शुरूआत की,यहां पंडित अमित शर्मा के नेतृत्व में फलो से तौला गया।

इसके बाद वार्ड 73—74 में जनसंपर्क किया गया। वार्ड 57 में यज्ञशाला की बावड़ी से चांदपोल हनुमान मंदिर तक पैदल रोड़ शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। जाट के कूएं का रास्ता में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कागजी ने कहा कि अब मतदान में कुछ घंटे बचे है ऐसे में सभी को मिलकर आमजन को कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करना है,ताकि सरकार की योजनाएं यथावथ रह सके।

साथ ही कांग्रेस सरकार की ओर से हाल ही में जारी जनघोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। ऐसे में युवा—महिला—बुजुर्गें सभी को एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी पड़ेगी। कागजी ने जनसभा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते ​हुए दावा किया कि चुनाव प्रचार में जिस तरीके का समर्थन उन्हें मिला है, उससे साफ है कि उनकी जीत निश्चित है।

Share
Now