अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस और सहयोगियों ने लोकतंत्र को फिर किया शर्मिंदा’

गृह मंत्री अमित शाह  ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकार और मालिक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की तुलना इमरजेंसी से की है. एक ट्वीट में शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया है. उन्होंने इस कार्रवाई की तुलना साल 1975 में लगाई गई इमरजेंसी से करते हुए कहा कि यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है. फ्री प्रेस पर इस हमले का विरोध होना चाहिए.’

गृह मंत्री ने लिखा- ‘कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मिंदा किया है. रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की सत्ता का दुरुपयोग दुरुपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है. फ्री प्रेस पर इस हमले की सदैव निंदा होनी चाहिए.’

बता दें कि गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की ‘अचानक’ गिरफ्तारी की निंदा की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की कि गोस्वामी के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाए और मीडिया की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के खिलाफ सरकारी ताकत का इस्तेमाल नहीं किया जाए.

Share
Now