देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना जानिए क्या कहा…..

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने व्यंग्य के लहज़े में सरकार के बारे में कहा कि वह सरकारी संपत्तियों की “बिक्री में व्यस्त” है, लिहाज़ा उन्हें अपना ध्यान ख़ुद ही रखना होगा.

राहुल गांधी ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, “कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. अगली लहर में गंभीर नतीज़ों से बचने के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज करना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “कृपया अपना ख्य़ाल रखें, क्योंकि भारत सरकार अभी बिक्री में व्यस्त है.

राहुल गांधी केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि पिछले 70 साल में बनाई गए सरकारी संपत्तियों को वह ”संपत्ति मौद्रीकरण पाइपलाइन योजना” के जरिए बेचती रही है.

एक दिन में 46 हजार से ज़्यादा मामले सामने आए

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 607 मौतों के साथ 46,164 लोग कोरोना से संक्रमित हुए.

इससे देश में कोरोना के अब तक के मामलों की संख्या 3,25,58,530 तक जा पहुंची है,

जबकि मरने वालों की संख्या 4,36,365 हो गई है.

इस समय देश में सक्रिय मामलों की तादाद पहले से बढ़कर 3,33,725 हो गई है.

Share
Now